शराब के नशे में युवक कूद गया कुएं में, दो घंटे बाद निकाला सुरक्षित

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद थाना इलाके में सोमवार शाम एक युवक शराब के नशे में कुएं में कूद गया। अंदर कूदने के बाद भी वह उत्पात मचाता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसे मेडिकल के बाद थाने ले जाया गया है।
आसींद थाने के दीवान मंगल सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी पारस 39 पुत्र उदयसिंह रावत सोमवार को शराब पीने के बाद खेत पर गया। खेत पर उसकी पत्नी, मां व भाई आदि परिजन मौजूद थे। पारस नशे की हालत में खेत पर ही स्थित कुएं में कूद गया। यह देखकर परिजन सकते में आ गये। पारस ने कुएं में कूदने के बाद भी उत्पात मचाया। परिजनों से अभद्रता की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पारस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब दो से ढाई घंटे तक पारस कुएं में रहा। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां मेडिकल कराने के बाद उसे थाने ले जाया गया।