अलवर के युवक ने भीलवाड़ा में हाथ की नशे काटकर की आत्महत्या, 2 दिन बाद चला पता

Update: 2024-05-26 07:51 GMT
अलवर के युवक ने भीलवाड़ा में हाथ की नशे काटकर की आत्महत्या, 2 दिन बाद चला पता
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा ( पुनीत जैन). पटेल नगर में एक युवक ने अपने ही कमरे में हाथ की नसे काटकर आत्महत्या कर ली घटना का दो दिन बाद आज पता लगा है।

प्रताप नगर थाने के सत्यकाम ने हलचल को बताया कि मीरा सर्कल के निकट किराए के कमरे में रहने वाले अलवर क्षेत्र के सुभाष जाटव ने 2 दिन पहले अपने भाई मोनू से बात की थी इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया आज कमरे में दुर्गंध उठने से किसी ने पुलिस को सूचना दी इस पर पुलिस मौके और पहुंची कमरे में देखा तो सुभाष मृत पड़ा था और उसके हाथ की नसे कटी हुई थी। यह बात भी सामने आई की सुभाष नशे का आदि था और बेरोजगार भी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है

Similar News