भीलवाड़ा बीएचएन। पारोली थाना इलाके से एक नव विवाहिता और हमीरगढ़ क्षेत्र की एक विवाहिता लापता हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है।
पारोली पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री की शादी 21 मई 24 को की थी। 29 मई को उसे ससुराल से पीहर लाया गया। 30 मई को दिन में तीन बजे वह लापता हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी संभावित स्थानों के साथ ही खेत, कुआ और बावड़ी तक में तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसकी लम्बाई 5.5 इंच एवं रंग गेहॅूआ तथा सलवार कुर्ता पहने है । पुलिस ने परिजनों से दस्तावेज प्राप्त की जांच की तो वह नाबालिग पाई गई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया।
उधर, दूसरी घटना हमीरगढ़ थाना सर्किल से सामने आई है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्रवधु 4 जून की रात 11 बजे घर से निकल गई। उसकी रिश्तेदारों सहित सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। लापता महिला का रंग गेहूंआ, कद 5 फीट, लहंगा व लुगड़ी पहने है। इसके अलावा वह रामनामी, मांदलिया 2 सेट, चांदी की नकगती, चूडिय़ां चादी की, नाक में बाली भी पहने है। पुलिस ने महिला की तलाश शुरु कर दी।