भीलवाड़ा बीएचएन। नेहरु रोड़ स्थित मालियों के नोहरे के पास चार खड़ी कारों के शीशे चटका दिये गये। इस घटना का पता चला तो वाहनस्वामियों में खलबली मच गई। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि एक किशोर ने झगड़े के बाद घर से निकला और गुस्से में इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस घटना को लेकर अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि नेहरु रोड क्षेत्र में खड़ी चार कारों के शीशे टूटे मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुये जांच की। पुलिस जांच में सामने आया कि एक किशोर का उसके घर में झगड़ा हो गया। इसके चलते नाबालिग गुस्सा होकर घर से बाहर निकला और रास्ते में खड़ी इन चार कारों के शीशे पत्थर मारकर चटका दिये। वाहनस्वामियों ने घटना को लेकर कोई केस दर्ज नहीं करवाया।