डिवाइडर से टकराने के बाद पल्टी कार, पिता-पुत्र चोटिल!

Update: 2024-06-15 07:17 GMT

 भीलवाड़ा धीरज सिंह। भीलवाड़ा बाईपास से पटेलनगर के रास्ते पर स्थित सर्किल के नजदीक रात को एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्रीय लोगों की माने तो कार में पिता-पुत्र सवार थे, जिन्हें चोटें आई। वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक कोई भी पीडि़त सामने नहीं आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा परिवहन विभाग से पंजीकृत यह कार भीलवाड़ा बाइपास से रीको के रास्ते पटेलनगर की ओर जा रही थी। रीको के नजदीक सर्किल पर यह कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार की हालत से पता चलता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार की डिक्स तक चकनाचुर हो गई। वहीं बताया गया है कि कार में पिता-पुत्र सवार थे। जिन्हें चोटें आई। उधर, प्रताप नगर थाने के एएसआई ऐजाजुद्दीन ने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर कोई पीडि़त सामने नहीं आया है। 

Similar News