एबीवीपी के स्थापना दिवस पर हमीरगढ़ में निकली मशाल यात्रा

By :  vijay
Update: 2024-07-10 18:38 GMT



भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरगढ़ नगर द्वारा ABVP के 76 वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को नगरपालिका हमीरगढ़ में मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। नगरमंत्री भावेश छिपा के नेतृत्व में ABVP के स्थापना दिवस पर मसाल यात्रा का कार्यक्रम रखा। यह मसाल यात्रा गोल्डन पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हुई जो की होली के चोक होते हुए मुख्य बाजार एवम बस स्टैंड होते हुए चाँद वाटिका पहुंची और वहा यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान सूरज टेलर, भवानी सोनी, नेहा शर्मा, प्रियांशु छिपा, ख़ुशी सोनी, माही सलावट, कार्तिक चोरसिया, आलोक सिंग, दिगांत चोरसिया के साथ कहीं कार्यकर्ता ने भाग लिया।

भावेश छिपा ने बताया कि आजादी के बाद एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाये और इसे बनाये रखने के लिए पूरे देश ने एक विकसित और मॉर्डन देश का सपना देखा। इसमें विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं की समुचित भागीदारी के लिए नौ जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी की स्थापना की गयी।

Similar News