परंपरागत तरीके से मनाने के लिए मोहर्रम प्रबंधन कमेटी का गठन

By :  vijay
Update: 2024-07-11 05:58 GMT

भीलवाड़ा   / आगामी मोहर्रम की समस्त धार्मिक परंपराएं विधिवत् रूप से संपन्न कराने एवं शहर में शांति व सद्भाव से मोहर्रम मनाने के लिए गुल मंडी स्थित अंजुमन स्कूल में मोहर्रम के आयोजन से जुड़ी लाइसेंसधारी समस्त आयोजन समितियां एवं अकबरी अखाड़े से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं मुस्लिम पार्षदगण व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मीटिंग पत्रकार शहजाद खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

मीटिंग में मोहर्रम के कार्यक्रम को लेकर मान्यता प्राप्त संस्थाओं के पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित किए जा रहे निर्देशों पर चर्चा की एवं अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश की अध्यक्षता में 31 सदस्यों की एक प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया I

यह कमेटी मुस्लिम समुदाय की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन से पुनः संपर्क करेगी और जो परंपराएं चली आ रही हैं उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन के साथ अपना तालमेल बिठाएगी , मीटिंग मैं डेढ़ सौ से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं संचालन आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश ने किया ।

मोहर्रम प्रबंधन कमेटी के सदस्य गण

अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी के सदस्यों में मुस्लिम महापंचायत के संयोजक शहजाद खान , PCC सदस्य याकूब मोहम्मद, पूर्व प्रतिपक्ष नेता अब्दुल सलाम मंसूरी, दादाबाड़ी कब्रिस्तान के सदर असलम खान,पार्षद उस्मान खान पठान, पार्षद हाजी सलीम, पार्षद मोहम्मद अजहर खान, पार्षद मोहम्मद इरशाद पार्षद वसीम शेख सहित मोहर्रम लाइसेंस धारी रशीद अंसारी धान मंडी, फखरुद्दीन नीलगर रेलवे स्टेशन, अमीरुद्दीन बिसायती दादाबाड़ी, सलीम भिस्ती मोहम्मद कॉलोनी, कमरुद्दीन भिस्ती कच्ची बस्ती, सत्तार पठान हुसैन कॉलोनी, फिरोज पठान कांवाखेड़ा, बाबू भाई सिलावट आरके कॉलोनी, अजीज शेरु पुलिस लाइन, भूरे खां गांधीनगर , सहिद कुरेशी रामनगर, खलील अहमद भोपालपुरा, हासिम भाई भवानी नगर सहित हमीद रंगरेज, निसार सिलावट सहित अन्य सदस्यों को कमेटी में लिया गया है जो पुलिस प्रशासन से राब्ता कायम कर मोहर्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना योगदान देंगे ।

Similar News