बाइक डिवाइडर से टकराई, मासूम की मौत, बुझा घर का चिराग, दो घायल

By :  vijay
Update: 2024-07-11 06:35 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में मुख्य चौराहे के पास बीती मध्य रात्रि को एक बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई, जिसमें बाइक सवार 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, मृतक दो बहनों के इकलौता भाई था, इस घटना ने घर के चिराग को बुझा दिया, जबकि दो जने घायल हो गए, सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया । आज गुरुवार को सवाईपुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि को मांडलगढ़ से भीलवाड़ा की तरफ जा रही है एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर से टकराई गई, जिसमें बाइक सवार कोचारिया , लाला का खेड़ा थाना मांडल निवासी 13 वर्षीय भेरू पुत्र हरदेव गुर्जर, ईश्वर गुर्जर व बलदेव गुर्जर घायल हो गये, सभी घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम भेरू पिता हरदेव गुर्जर को मृत्यु घोषित किया, आज गुरुवार को चौकी प्रभारी ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । बाइक सवार क्षेत्र के हाथीपुरा गांव से सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान सवाईपुर में ये हादसा हो गया, हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, क्योंकि मृतक भेरू दो बहनों का इकलौता भाई था, 1 महीने बाद राखी का त्यौहार को लेकर बहने भाई की कलाई पर राखी बांधने के सपने संजोए रही थी, लेकिन इस एक सड़क हादसे ने बहनों से भाई को छीनने के साथ ही घर के चिराग को बुझा दिया ।।

अक्सर बंद रहती रोड लाइट जिसे बढ़ते जा रहे हैं हादसे

सवाईपुर कस्बे की मुख्य चौराहे पर हाईवे प्राधिकरण के द्वारा रोड लाइटें लगाई गई, लेकिन रोड लाइटें रात में अक्सर बंद ही रहती हैं, जिसे कई बार हादसे हो गए, क्योंकि रोड के पर मवेशी बैठे रहने के कारण वाहन चालकों को अंधेरा होने के चलते दिखाई नहीं देता है, इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन हाईवे प्राधिकरण इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इसे लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रहे हैं, वही यह रोड लाइटें दिन में जलती हुई दिखाई देती है ।।

Similar News