भीलवाड़ा बीएचएन। साइबर ठगी के दो केस गुलाबपुरा व कारोई थाना पुलिस ने दर्ज किये हैं। पुलिस ने एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही और लगाम कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से विशेष अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिले की कारोई थाना पुलिस ने फर्जी सिम का इस्तेमाल कर नौकरी दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये का फ्रॉड करने के आरोपित गोवलिया निवासी अशोक राव पुत्र कन्हैयालाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी कार्रवाई गुलाबपुरा थाना पुलिस ने की। एसपी दुष्यंत ने बताया कि 15 हजार के साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर हुरड़ा निवासी रामलाल पुत्र बजरंग हरिजन को गिरफ्तार कर लिया।