श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया

By :  prem kumar
Update: 2024-07-17 16:42 GMT

भीलवाड़ा देव सयनी ग्यारस को   काशीपुरी स्थित श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें मंदिर के सजावट के साथ-साथ इटारसी से कृतिका मालवी गायक के रूप में बुलाई गई। कृतिका के अलावा सीमा जी सोनी एवं ललिता राठी ने भजनों की शुरुआत कर बाबा को रिझाने का प्रयास किया। इटारसी से आई हुई कृतिका ने भी भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर महीने की शुक्ल एकादशी को यहां भक्तों का मेला लगा रहता है और बाबा के लिए विपिन गाय को द्वारा कीर्तनकर बाबा को रिझाने का प्रयास किया जाता है

Similar News