फार्म पोंड में मिले शव की पहचान, बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को किया सुपुर्द, जांच में जुटी पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2024-07-18 09:20 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । जयपुर-कोटा हाइवे पर कुचलवाड़ा सरहद स्थित एक खेत में बने फार्म पोंड में बुधवार को मिले शव की पहचान कर ली गई। गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि बुधवार को थाने पर सूचना मिली कि कोटा-जयपुर हाइवे पर कुचलवाड़ा सरहद में पुलिया से कुछ दूरी पर स्थित एक युवक की खेत में बने फार्म पोंड में लाश तैर रही है। सूचना पर थाना प्रभारी अयूब खां मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को फार्म पोंड से बाहर निकलवाया। मृतक के पहने कपड़ों की जेब में एक आधार कार्ड मिला, जिस पर महिपाल पुत्र पीथराम निवासी चांगवाड़ा चारणान बुचेड़ी, जौधपुर का पता लिखा था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये जौधपुर जिला पुलिस के जरिये उक्त पते पर पुलिस भिजवाई है। जहां से कुछ लोग हनुमान नगर आये। पुलिस ने इन लोगों को शव दिखाया तो उन्होंने मृतक की पहचान महिपाल जाट के रूप में कर ली। पहचान करने वालों में मृतक का चचेरा भाई लालाराम व बहनोई जगदीश आदि लोग शामिल थे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इन परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिपाल 14 जुलाई को घर से बाइक लेकर जौधपुर के लिए निकला था, जो लौटकर नहीं आया। बुधवार को बीट कांस्टेबल से उक्त सूचना पर वे यहां पहुंचे। उधर, दूसरी और पुलिस जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिपाल जौधपुर से यहां कब, कैसे और क्यूं आया। वह हादसे का शिकार हुआ या उसके साथ कोई और घटना घटी। जांच के बाद ही इन सवालों के जवाब मिल पायेंगे। 

Similar News