इंद्रदेव को मनाने चामुंडा माता मंदिर पहुँचे हमीरगढ़वासी
By : vijay
Update: 2024-07-21 18:29 GMT
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) मानसून की बेरुखी के चलते बरसात की कामना को लेकर लोग अब भगवान की शरण मे जाकर पूजा अर्चना, भजन कीर्तन कर रहे है। रविवार को नगरपालिका हमीरगढ़ में नगरवासियों व किसान परिवारों ने रावत युगप्रदीप सिंह जी के नेतृत्व में जुलूस निकाला, जो माताजी के जयकारो के साथ नगर से होते हुए माँ चामुंडा माताजी मंदिर पहुँचे, जहा माताजी की पूजा अर्चना कर ढोल मजीरों के साथ माताजी के भजन गाकर बरसात की कामना की। रावत युगप्रदीप सिंह जी ने बताया की मानसून की बरसात नही होने से किसानों की फसलें सूखने लगी है। पानी की कमी से फसलों को हो रहे नुकसान को देखकर नगरवासियों ने इंद्रदेव को रिझाने के लिए माताजी के रात्रि जागरण किया। इस दौरान सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।