चोरी के दो मामलों में पुलिस ने पकड़े दो आरोपित

By :  prem kumar
Update: 2024-07-24 10:25 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिला पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि थाने पर दर्ज चोरी की एफआईआर 62/23 मे 20 अप्रैल 2023 से गांव कोठिया से सुअर चोरी के मामले में फरार मायापुर, अजमेर निवासी छगन पुत्र बीरम उर्फ शेतान सिह रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। यह आरोपित एक साल से फरार होकर टॉप 10 में शामिल था।

इसी तरह पंडेर थाना प्रभारी कमलेशकुमार मीणा ने बताया कि दिन के समय चोरी के एक मामले में बांकरा निवासी ज्ञानचंद 41 पुत्र रामेश्वर कंजर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।  

Similar News