घायल व बीमार गायों के लिए दी दवाईया

Update: 2024-07-29 14:24 GMT
घायल व बीमार गायों के लिए दी दवाईया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी के अध्यक्ष सुभाष दुदानी ने बताया कि नागौरी गार्ड के पास स्थित पशु चिकित्सालय भीलवाडा में निराश्रित बीमार गायो के लिए चारा एवं उनके स्वास्थ्य के लिए दवाईयॉ दी व मौके पर कुछ गायो का ईलाज भी किया गया। निराश्रित पशु गृह में कार्यरत गौ-सेवकों को भी रात दिन गायों की देखभल व उनके ईलाज करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के राजकुमार जागेटिया, एस.एस. गंभीर, पवन अग्रवाल, सचिव राजेश पाटनी उपस्थित थे।

Similar News