बनकाखेड़ा औषधालय में चरक जयंती मनाई

By :  vijay
Update: 2024-08-08 13:42 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय बन का खेड़ा में गुरुवार को चरक जयंती मनाई गई और इस अवसर पर भारत सरकार की दिशा निर्देशानुसार जरावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । आयुर्वेद चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ.मुकेश वैष्णव ने 60 साल से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उचित परामर्श और उपचार किया । आचार्य चरक के बारे मे आमजन को बताया । 60 साल से अधिक व्यक्तियों की बीपी ,शुगर, श्वास रोग, हृदय रोग, पेट के रोग, नींद की बीमारी जोड़ों के दर्द, आंखों के रोग आदि बीमारियों का उपचार किया गया । इस अवसर पर योग प्रशिक्षक आजाद कुमार पाराशर और सुमन शर्मा ने योग परामर्श दिया और वृद्धावस्था में किए जाने वाले सरल आसनों के बारे में बताया । नर्स लाड आचार्य के द्वारा दवाओं का वितरण किया गया । परिचारक शांता देवी के द्वारा स्वेदन कर्म किया गया । इस अवसर पर 50 रोगियों का उपचार किया गया ।।

Similar News