अखण्ड भारत दिवस कार्यक्रम मनाया

By :  prem kumar
Update: 2024-08-14 08:30 GMT

भीलवाड़ाअंसल सुशांत सिटी  में शिव मंदिर परिसर शक्ति साधना केंद्र पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी बजरंग दल द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया गया.

दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक  ने बौद्धिक में अखण्ड भारत दिवस के बारे में बताया . कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ   किया गया अखंड भारत की जय के उद्घोष लगाए गए। कार्यक्रम में सम्राट मीणा, माही वैरागी, हेमराज मीणा , अनिशा बसीटा, लवी राठौड़, श्रद्धा पारीक, कुंज राठौड़, आस्था पारीक, अंजना लक्षकार, वीरू नायक, हिमांशी सोमाणी, ऋषभ, अभि, अनन्या सभी भईया बहने उपस्थिति रहे।

 

Similar News