ग्रीनवैली प्लेवे विद्यालय में स्वतंत्र भारत की नयी तस्वीर कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2024-08-17 14:07 GMT

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली प्लेवे विद्यालय में "स्वतंत्र भारत की नयी तस्वीर 2024" कार्यक्रम द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया । जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह, उमंग से भाग लिया।

कार्यक्रम में नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों ने कविता, गीतिका, देश-भक्ति गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता-संग्राम की "शहादत का पैगाम" को साझा कियाl नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने वीर शहीदों की "शहादत" को नमन किया और उनके द्वारा की गई "शहीदी एवं बलिदान" को अमरता के साथ याद किया lबच्चों एवं अभिभावको में स्वतंत्रता दिवस का खास उत्साह देखने को मिलाlअभिभावकों ने नन्हे - मुन्ने बच्चों का तालियां के साथ उत्साह वर्धन भी कियाl

अंत में विद्यालय प्रभारी अनुश्री भाटिया ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को "स्वतंत्रता दिवस" की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही देशभक्ति एवं देशप्रेम का संकल्प- पत्र द्वारा शपथ दिलवाई और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता की महत्ता पर बल दिया lसभी विद्यार्थियों में देश-सेवा एवं देश भक्ति की भावना का जज्बा जागृत कियाl

Similar News