ग्रीनवैली के विद्यार्थियों ने "सी.यू.ई.टी." प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम फहराया

By :  vijay
Update: 2024-08-22 13:38 GMT

भीलवाड़ा ग्रीनवैली के विद्यार्थियों ने "सी.यू.ई.टी." प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम फहराया l उनके बढ़ते कदमों ने नए आयामो को छुआ है और विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया l

विद्यार्थियों में भूमि भंसाली का (कमला नेहरू कॉलेज देहली यूनिवर्सिटी), अक्षिता लक्ष्कार का ( लेडी श्रीराम कॉलेज, देहली यूनिवर्सिटी ), भूमि रजक का (गार्गी कॉलेज , देहली यूनिवर्सिटी) में चयन हुआ है l

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए "ग्रीनवैली विद्यालय" के शिक्षकों, स्टॉफ एवं स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है l

ग्रीनवैली विद्यालय में शैक्षणिक कोर्स के साथ-साथ (कॉलेज प्रवेशिका परीक्षा) की तैयारी भी पूर्ण निष्ठा एवं कठोर परिश्रम के द्वारा करवाते हैं l

विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों का मैत्री व्यवहार ने ही उनको अपने जीवन लक्ष्यों तक पहुंचाया है और उनकी खुशियों को ऊंचाइयां प्रदान की है, जिसे वे जीवन भर "ग्रीनवैली विद्यालय प्रबंधन" के आभारी एवं कृतज्ञ रहेंगे l

विद्यालय प्रबंधन की प्रेरणादायक एवं समर्थनकारी भूमिका ने ही उनकी सफलता का यह स्वर्णिम इतिहास रचा है l

Similar News