युवक से मारपीट, जातिगत अपमानित किया, केस दर्ज
By : bhilwara halchal
Update: 2024-08-23 14:01 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करने का मामला सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मलाण निवासी कालू पुत्र राजू बलाई का बेटा दिलखुश शुक्रवार दोपहर काम से जा रहा था। सुभाषनगर स्कूल के पास उसे अरबाज खान नामक युवक ने रोका और मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया। इस घटना को लेकर दिलखुश के पिता कालू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






