बिजौलियां में फिर वारदात- गोदाम से डेढ़ लाख रुपये की सरसों ले उड़े चोर
By : prem kumar
Update: 2024-08-30 14:46 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां में अपराध थम नहीं रहे हैं। इसी क्रम में चोरों ने हाइवे पर स्थित एक गोदाम के ताले तोडक़र डेढ़ लाख रुपये कीमत की सरसों चुरा ली। इसे लेकर गोदाम मालिक ने केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिजौलियां निवासी आशीष पुत्र कस्तूर चंद का हाइवे पर गोदाम है। इस गोदाम के रात्रि में चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोर यहां से बोरियों में भरी सरसों चुरा ले गये। वारदात 20 अगस्त को हुई। इसके बाद आशीष अपनेस्तर पर आस-पास के जिलों कोटा व नीमच आदि क्षेत्रों में जाकर चोरों का सुराग तलाश करता रहा, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो शुक्रवार को केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।