भक्तों की कंधों पर विराजमान होकर ठाकुर जी ने किया नगर भ्रमण

By :  vijay
Update: 2024-09-14 18:46 GMT
भक्तों की कंधों पर विराजमान होकर ठाकुर जी ने किया नगर भ्रमण
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, खरेड़, खजीना, कांदा, पिथास सोलंकिया का खेड़ा, सबलाजी का खेड़ा आदि कई गांवों में शनिवार को जल झूलनी एकादशी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां दोपहर बाद ठाकुर जी महाराज गाजे-बाजे के साथ कोठारी नदी सहित जलाशयों में जलविहार को निकले, जहां ठाकुर जी सरोवर किनारे पहुंचकर, सरोवर स्नान किया, जहां पर ठाकुर जी महाराज के महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ, उसके बाद ठाकुर जी महाराज भक्तों के कंधों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकले, जहां भक्तों के द्वारा रंग गुलाल व गुलाब की पुष्प वर्षा कर ठाकुर जी महाराज का स्वागत किया, वहीं महिलाएं मंगल गीत गाती हुए डीजे के साथ नाचते चली, नगर भ्रमण के दौरान घर-घर के बाहर ठाकुर जी की आरती की गई, जहां भक्तों द्वारा ठाकुर जी को भोग लगाया गया तथा ठाकुर जी का स्वागत किया गया । डसाणिया का खेड़ा गांव में जल झूलनी महोत्सव पर प्रथम बार ठाकुर जी महाराज को छप्पन भोग का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की । चावंडिया गांव में दोपहर 2:15 बजे ठाकुर जी महाराज मंदिर से रवाना हुए, जो चामुंडा माता तालाब में पहुंचे, यहां ठाकुर जी ने 3 घंटों तक तालाब में भक्तों के साथ जलविहार के साथ करते हुए जल क्रीड़ा की, भक्तों ने ठाकुर जी को स्नान करवाया, इस दौरान नाव में तेजा गायन भी किया गया, इसके बाद चामुंडा माता मंदिर में ठाकुर जी की महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया, फिर ठाकुर जी नगर भ्रमण को निकले ।।

Similar News