जहरीली वस्तु खाने से युवक की मौत, पिता बोले- दीमागी रुप से था कमजोर
By : prem kumar
Update: 2024-09-16 09:10 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद के एक युवक की जहरीली वस्तु खाने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
आसींद थाने के एएसआई अयूब मोहम्मद ने बताया कि आसींद निवासी राजेंद्र सिंह 20 पुत्र श्रवणसिंह राजपूत बीती रात दस-ग्यारह बजे घर लौटा। राजेंद्र ने पिता से कहा, उसने गोलियां खा ली है। इसके बाद राजेंद्र उल्टी करने लगा। परिजन उसे तत्काल आसींद अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। सुबह करीब चार बजे राजेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पिता ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र दीमागी रुप से कमजोर था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।