साइकिल पर पहुंचे शिवराम खटीक, शहर जिलाध्यक्ष का पदभार संभाला

Update: 2025-12-06 10:10 GMT

 भीलवाड़ा BHN. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने आज शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के सामने साफ और तीखा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना है तो नेता बनने की होड़ छोड़कर कार्यकर्ता की तरह जमीन पर काम करना होगा। गुर्जर ने कहा कि आज दो परंपराएं बदली हैं। पहली, नए शहर जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक साइकिल पर सवार होकर सीधे जनता के बीच से होते हुए रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। दूसरी, जहां आज तक बड़े नेताओं का स्वागत होता रहा, वहीं आज मंचासीन पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

गुर्जर का सख्त संदेश

पद नहीं, संगठन प्राथमिक

धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की देन है, और कार्यकर्ता जितना मजबूत होगा, संगठन उतना ही ताकतवर होगा। उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और साफ कहा कि पद पर बैठना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि काम करना महत्वपूर्ण है।

शिवराम खटीक की पहली घोषणा

जनता के मुद्दों पर सड़क तक जाने की तैयारी

नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक ने कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे पूरा निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर वे हर समय तैयार रहेंगे और जरूरत पड़े तो सड़क पर संघर्ष करने से भी नहीं हटेंगे। कार्यकर्ताओं को उन्होंने संगठन की ताकत बताया और भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में कार्यकर्ता के साथ खड़े रहेंगे।

नेताओं के तीखे बयान

भीलवाड़ा में काम आसान नहीं, संघर्ष की जमीन

शहर कांग्रेस प्रभारी कैलाश झालीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने देश को बेच दिया है और अब जनता सबक सिखाएगी।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि भीलवाड़ा में काम आसान नहीं है, यहां लगातार संघर्ष करना पड़ता है और कांग्रेस इसके लिए तैयार है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पेड़ीवाल ने आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का लक्ष्य रखा।

 साइकिल रैली में दिखा उत्साह

झंडे, नारे और जोरदार स्वागत

नगर निगम के चित्रकूट धाम स्थित वालीबॉल ग्राउंड से रैली बड़े उत्साह के साथ रवाना हुई। कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर नारे लगाते आगे बढ़ते रहे। हेड पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर शिवराम खटीक, नीरज गुर्जर और नरेंद्र रैगर साइकिल पर सवार हो गए।

रैली रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंची, जहां अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद रैली कांग्रेस कार्यालय पहुंची, जहां भव्य आतिशबाजी हुई और लगातार नारे गूंजते रहे।

समारोह में जुटी कांग्रेस की ताकत

नेताओं ने खटीक को दिया जीत का भरोसा

समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस पदाधिकारी, NSUI और सेवादल समेत कई संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया और खटीक को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। समारोह का संचालन राजेश चौधरी, मनोज पालीवाल और कुणाल ओझा ने किया।

 

Similar News