किसान संगोष्ठी का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2024-09-28 14:45 GMT

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):-  सोपूरा गांव में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को खेत के तोर तरीके बताए । किसान गोपाल जाट ने बताया कि एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी में टेरिटरी सेल्स मैनेजर शंकरलाल शर्मा और क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष जाट ने किसानों को उन्नत मक्का की बीज की वैरायटी पीएसी 751 Elite, ADV 768 और हाइब्रिड सरसों बीज ADV - 414, - ADV 427 की वैरायटी के बारे में जानकारी दिया, इस दौरान सोपुरा, खरेड़, बडला, सवाईपुर, आकोला, बड़लियास के लगभग 500 किसानों ने भाग लिया । किसानों के सामने ही एडवांटा के प्रतिनिधि शंकर लाल शर्मा ने ADV - 768 मक्का की वैरायटी और अन्य वैरायटी में तुलना करके दूध का दूध और पानी का पानी एक्टिविटी द्वारा पैदावार में अंतर बताया जो ADV - 768 में लगभग 4 क्विंटल पैदावार ज्यादा का अंतर आया । साथ ही साथ में मक्का की फसल में मैनेजमेंट का तरीका और सरसों की बुवाई में मैनेजमेंट के तरीके के बारे में जानकारी दी ।।

Similar News