जांच होने से पहले ही सरकार को चुनौती देने वाला फॉरेस्ट गार्ड बहाल

Update: 2024-09-30 09:48 GMT

भीलवाड़ा। सरकार और अफसरों को चुनौती देने वाले फोरेस्ट गार्ड भगवान लाल अहीर को विभागीय जांच पूरी होने से पहले ही वन विभाग ने बहाल कर दिया। उप वन संरक्षक गौरव गर्ग ने फोरेस्ट गार्ड अहीर के बहाली आदेश जारी किए। एक अगस्त 2024 को अहीर को भीलवाड़ा रैंजर प्रशांत भट्ट की अनुशंसा पर सस्पेंड किया गया था। पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। कमेटी में करेड़ा वनपाल शांतिलाल पारीक तथा भीलवाड़ा वनपाल चंद्रपाल राणावत थे। इस कमेटी ने अभी तक जांच ही पूरी नहीं की। डीएफओ गर्ग ने बहाली आदेश में तर्क दिया कि फोरेस्ट गार्ड के आधारभूत प्रशिक्षण में जाने से कर्मचारियों की कमी है। इससे वन विकास एवं वन सुरक्षा कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रस्तावित जांच में भी समय लगने की संभावना है। इसी आधार पर फोरेस्ट गार्ड अहीर को बहाल करते हुए मांडल नाका पर लगा दिया।

Similar News