शारदीय नवरात्रि में गरबा महोत्सव कि मची धूम
By : vijay
Update: 2024-10-11 19:06 GMT
भीलवाड़ा शहर में विजय सिंह पथिक नगर में स्थित नव दुर्गा नवयुवक मण्डल द्वारा लगातार सात आठ साल से बड़े धूम धाम से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है ऐसे ही इस वर्ष भी शुक्रवार नवमी को रात्री साढ़े ग्यारह बजे तक प्रोग्राम चला इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल वीर बजरंगी अखाड़ा शिव मंदिर विजय सिंह पथिक नगर की टीम द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया और भीलवाड़ा का प्रसिद्ध नरेश जादूगर द्वारा भी कई तरह के जादू का करतब दिखाया गया व फल फ्रूट का प्रसाद भी वितरण किया नव दुर्गा नवयुवक मण्डल द्वारा बताया गया कि शनिवार दोपहर को ढोल नगाड़े के साथ माता जी का विसर्जन किया जाएगा और शाम पांच बजे से कन्या भोजन प्रसाद का भी आयोजन रखा जाएगा।