चारभुजा नाथ की शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

By :  prem kumar
Update: 2024-10-17 14:47 GMT

 आसींद मंजूर . आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत बरसनी में शरद पूर्णिमा पर श्याम चारभुजा नाथ के मंदिर पर रात्रि जागरण के साथ साथ भजन संध्या का भी आयोजन हुआ गुरुवार प्रातः काल मंदिर प्रांगण में पूजा अनुष्ठान के साथ ही दोपहर को ठाकुर जी की शोभायात्रा प्रारम्भ हुई बेंडबाजो की धुन पर "बन्नोमारो चारभुजा रो नाथ बन्नमारी तुलछा लाडली" व काला पण गणा रुपाला वो मारा चारभुजा रा नाथ जैसे भजनों के साथ ही भक्त अबीर व गुलाल के साथ शोभायात्रा में खूब नाचे शोभायात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई अपने स्थान पर पहुँची इसके साथ ही दो दिवसीय मेला प्रारम्भ हुआ ।

चारभुजा नाथ मंदिर पर इस दिवस हजारों की संख्या में भगवान का दर्शन लाभ लेने हेतु श्रदालु पहुचते है व अपनी मनोकामना मांगते है भक्तों का कहना है कि भतुर्भुज स्वरूप भगवान चारभुजा नाथ का अनुपम स्वरूप ओर कहि देखने को नही मिलता है क्योंकि एक ही मूर्ति में भगवान के 24 स्वरूप अंकित है ऐसे में भक्त दूर दूर से दर्शन हेतु पहुचते है जहाँ पर मुख्य रूप से शंभुगढ़, आसींद,भीलवाड़ा, अजमेर,ब्यावर,सहित आसपास के क्षेत्र भारलियास,हाजियास,आमेसर,उंखलिया,फलामादा,दांतरा, जगपुरा,जीवार,सहित आसपास के सेकड़ो गांवों के हजारों दर्शनार्थी मंदिर पहुँच कर अपनी मनोकामना मांगते है ।

Similar News