करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह

By :  vijay
Update: 2024-10-19 12:13 GMT

 करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है, रविवार को होने वाले व्रत को लेकर सवाईपुर क्षेत्र में शनिवार को बाजार में रौनक रही, महिलाओं ने पूजन सामग्री के साथ सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मेंहदी आदि की जमकर खरीदारी हुई, करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है, यह कार्त्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं, इस दौरान सौलह शृंगार कर भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजाकर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं, साथ ही व्रत से संबंधित कथा सुनने की भी परंपरा है, शाम होने पर चांद को चलनी से देखकर अर्घ्य देकर व्रत खोलती है । शाम में चलनी से चांद का दीदार कर अर्घ्य देने की परंपरा को लेकर पूजन सामग्री के साथ ही चलनी की जमकर खरीदारी हुई, शृंगार प्रसाधन की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ रही। महिलाओं ने चूड़ी, लहठी, नेल पॉलिस, मेंहदी सहित शृंगार के अन्य सामान की खरीदारी की। करवा चौथ को लेकर नवविवाहितों में उल्लास देखा जा रहा है ।।

Similar News