हमीरगढ़ संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व छात्र को आसींद गौ विधायक किया नियुक्त

By :  vijay
Update: 2024-10-19 13:51 GMT
हमीरगढ़ संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व छात्र को आसींद गौ विधायक किया नियुक्त
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (अलाऊद्दीन मंसूरी)

हमीरगढ़।'परमाराध्य'परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्ठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीःअविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी'1008'के नेतृत्व मे गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा के तहत शनिवार कों जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए एक विशाल सभा का आयोजन हुआ।राजेंद्र सिंह राठौड़ "बाबोसा",हवामल विधायक बालमुकुंदाचार्य,राजस्थान गौ सेवा प्रभारी बाबू लाल जांगिड़,खालसा पंथ के गोविंद दास स्वामी आदि सहित कई गौ भक्त मौजूद थे।आसींद तहसील से भगवानपुरा निवासी गणपत सिंह चारण को सर्व सम्मति से गौ विधायक आसींद नियुक्त किया गया। चारण हमीरगढ़ राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रह चुके हैंl

Similar News