माहेश्वरी समाज में इस वर्ष एक भी तलाक ना हो इस कामना के साथ - करवा चौथ के अवसर पर " सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम " सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-10-19 13:59 GMT

भीलवाड़ा  भारत के 131 जिलों तथा दुनिया के सात देशों में कार्यरत माहेश्वरी समाज के प्रमुख संगठन अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के द्वारा प्रतिवर्ष करवा चौथ के अवसर पर दम्पतियों में आपसी विश्वास और सूझबूझ बढ़े, उनका वैवाहिक जीवन सुखी और समृद्ध हो इस भावना के साथ विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते हैं !

यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि विभिन्न समाजों में विशेष तौर से माहेश्वरी समाज में पिछले कुछ वर्षों में दंपतियों में आपस में मनमुटाव की प्रवृत्ति बढ़ी है और छोटी मोटी बातों पर तलाक के मामले बहुत अधिक होने लग गए हैं ! बढ़ती महत्वाकांक्षाएं , आर्थिक समस्याएं खर्च अधिक कमाई कम , एक दूसरे के प्रति आदर का भाव कम होना, मोबाइल और सोशल मीडिया की वजह से बढते अनैतिक विचार, कैरियर का तनाव , एकल परिवार होने से बच्चों के लालन-पालन में समस्याएं, लड़की के पीहर पक्ष का ससुराल में जरूर से ज्यादा हस्तक्षेप , लड़कों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति आदि अन्य क‌ई कारण है जिनकी वजह से तलाक के मामले बहुत बढ़ रहे हैं ! माहेश्वरी समाज में इस वर्ष एक भी तलाक ना हो तथा दम्पत्तियों में आपसी स्नेह और विश्वास बढे, इस कामना के साथ गीता भवन सभागार में करवा चौथ के अवसर पर " सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम " सम्पन्न हुआ !

Similar News