मैं न चराऊं तेरी गैया यशोदा मैया".. संत बरदी चंद पटेल पुण्यतिथि पर भजन संध्या,

Update: 2024-10-22 02:47 GMT


भीलवाड़ा (हलचल) कोहिनूर सेवा समिति द्वारा संत बरदी चंद पटेल स्मृति पर उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर विशाल भजन संध्या का आयोजन पुराना भीलवाड़ा में पुरानी धान मंडी स्थित श्री बद्री विशाल मंदिर पर किया गया, समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक प्रबंधक विनोद कुमार बंसल ने की वहीं अतिथि राजेश पाटनी थे। भजन संध्या में समिति की महिला ग्रुप ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई सर्वप्रथम पुराना शहर इकाई की अध्यक्ष मीना सोनी द्वारा भगवान गणेश की वंदना प्रस्तुत की गई वहीं भजन गायिका रुकमा कसारा ने .."मैं न चराऊं तेरी गैया यशोदा मैया"तथा "तुलसा रे क्या रे रम रयो राम, मेरो प्यारो कृष्ण कन्हैयो"महामंत्री पिंकी शर्मा ने "हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की"प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भंवर वैष्णव ने .."अंग भस्मी रमाय गले नाग लिपटाय, देखो नरत दिखाएं भोला, पीके भांग प्यालिया"... प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति मय बना दिया,संगठन मंत्री.साधना सोनी ने... "मीठे रस से भरोडी राधा रानी लागे महाने खारो खारो जमुना जी रो पानी लागे", शहर अध्यक्ष रामचंद्र मूंदड़ा ने..."कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना"आशा चतुर्वेदी ने.. "दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से"जयप्रकाश खोईवाल ने.."मेरे सिर पर रख दे बाबा अपने यह दोनों हाथ"गर्व व विशाल कसारा ने.."सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया". पूर्वी शहर अध्यक्ष अतुल सुराणा ने"कितना प्यारा है सिंगार तेरी लेऊं नजर उतार"तथा पिंजरे के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय.. जैसे भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियो से भजन संध्या सराबोर हुई. अंत में महासचिव दुर्गा लाल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Similar News