बनास नदी से अवैध खनन रोकने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-10-22 06:05 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरा गांव के पास से गुजर रही बनास नदी से अवैध खनन रोकने को लेकर कल सोमवार को ग्रामीणों ने कोटड़ी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन रोकने की मांग की । ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की हमारे गांव के पास से बनास नदी गुजर रही हैं, बनास नदी से बजरी खनन रोकने के लिए वर्षों से ग्रामीणों ने बजरी माफियों से लड़ाई करके अवैध खनन रोक रखा है, सोपुरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण पूर्णत कृषि पर निर्भर है, जो बनास नदी में रेत के कारण कुएं का जल स्तर ऊपर है, जिससे किसानों को आसानी से जल का आपूर्ति हो रही । लेकिन कुछ समय से नदी में अवैध खनन हो रहा है, जिससे कुएं का जल स्तर नीचे गिर रहा है, सोमवार को कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन रोकने की मांग की । इस दौरान देवराज जाट, गोपाललाल, दिनेश कुमार, राजू जाट, हरीशंकर, बलवंत, मथुरा, मुकेश, लादू, देबीलाल, प्रभु जाट, राजू जाट, दिनेश, नारायण, शान्ति लाल, बलवंत, भैरुलाल आदि कई मौजूद रहे ।

Similar News