अखिल भारतीय रेगर महासभा के स्थापना दिवस व दीपावली स्नेह मिलन मनाया

Update: 2024-11-03 10:31 GMT

भीलवाड़ा - अखिल भारतीय रेगर महासभा जिला भीलवाड़ा द्वारा श्री रेगर समाज छात्रावास पंचवटी प्रांगण में आयोजित रेगर महासभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष् पर रेगर दिवस व दीपावली स्नेह मिलन समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम बी एल जेलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ !

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शाहपुरा बनेड़ा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर राष्ट्रीय सचिव गोवर्धन देवत,राष्ट्रीय महासचिव बद्री नारायण झिंघोनिया मेवाड़ अध्यक्ष नाथू लाल बड़लियास सरपंच प्रकाश चंद्र ,सतर गांव चौखला अध्यक्ष रामलाल सुकरिया गड़गावली अध्यक्ष रंणजीत नींदरिया,धनेश्वर फूलियाकलां ब्रांच बीरम डडवाडिया,संरक्षक बालिका छात्रावास बंसीलाल कंसोटिया, अध्यक्ष श्री रेगर समाज छात्रावास गोपाल सुकरिया अध्यक्ष रेगर समाज सेवा संस्थान हीरालाल बोहरा, मोतीलाल सिंघानिया,महासभा जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक अध्यक्षों सहित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों एवम सेकड़ो समाज के युवाओ ने कार्यक्रम में भाग लिया !

कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मगुरु ज्ञानस्वरूप जी महाराज,आत्माराम जी महाराज, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के फ़ोटो फ्रेम पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया !

स्नेह मिलन कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधियों एवम पदाधिकारियों का महासभा भीलवाड़ा के पदाधिकारियों ने साफा बंधवाकर एवम माल्यार्पण कर बाबा साहेब की पट्टिका पहना कर स्वागत सत्कार किया !

राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि रेगर समाज काफी प्रगतिशील और शिक्षित समाज की तरह तेज गति से बढ़ रहा है और समाज बालिकाओं की शिक्षा को लेकर रोड मैप पर कार्य कर रहा है ! स्नेह मिलन के कार्यक्रम के आयोजन से सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का रिश्ता मजबूत होता है और सामाजिक एकता मजबूत होती है !

शाहपुरा बनेड़ा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार जी भाईसाब ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सद्भाव,प्रेम और आपसी विचार विमर्श के लिए आयोजित कार्यक्रम में समाज की प्रगति,महिला शिक्षा,स्वास्थ्य और कुरूतियों को खत्म करने की दृष्टि से काफी कारगर और प्रभावी साबित होता है !

राष्ट्रीय महासचिव बद्री नारायण जिंगोनिया ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेगर समाज की एकता और अखण्डता के लिए सामाजिक,आर्थिक राजनीतिक विकास के साथ साथ सामाजिक चेतना और महासभा के द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता पैदा करने के नवाचारों के कार्यक्रमों को ग्रामीण इलाकों तक प्रचार प्रसार किया जावे ताकि समाज विकास में नवाचारों को मील का पत्थर बनाया जा सके ! साथ ही महासभा के सदस्यता ग्रहण पोर्टल को डिजिटल हो जाने की जानकारी भी साझा की ! सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए युवाओ को एकजुट होकर समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए और शिक्षा के लिए विशेष योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है!

राष्ट्रीय सचिव गोवर्धन देवतवाल ने महासभा की स्थापना और रेगर दिवस के इतिहास के बारे मे बताया कि 2 नवम्बर 1944 को दौसा मे अधिवेशन के दौरान महासभा के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ और महासभा के स्थापना दिवस को रेगर दिवस के रूप से मनाया जाएगा इसका प्रस्ताव भी पारित किया गया !

रेगर दिवस व दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल,सोहन लाल भोजपुरिया गणपत जेलिया महादेव मदन लाल धर्मराज गढ़वाल हरिप्रसाद जगरवाल,खेमराज रेगर,राजमल जाडोतिया शंकर लाल नावलिया,अर्जुन रेगर नंदलाल चांदमल रेगर ,छोटु लाल रामलाल भंवर लाल चंद्र लाल सहित समाज के वरिष्ठ जनों एवम जनप्रतिनिधियों एवम कर्मचारियों अधिकारियों सहित सेकड़ो युवाओ ने कार्यक्रम में भाग लिया !

Similar News