एक लाख वार्षिक आय तक के परिवार होगें लाभान्वित
भीलवाडा - निःशुल्क सेवा व्यवस्था माहेश्वरी समाज के संचालन प्रभारी रामकुमार जागेटिया ने जानकारी देकर बताया कि माहेश्वरी समाज के अल्प आय वर्ग की सेवा हेतु कन्हैयालाल खटोड के नेतृत्व में सभा का आयोजन कर भीलवाडा जिले में आवासरत निम्न आय वर्ग के - एक लाख वार्षिक तक परिवारो से सम्पर्क कर उनके जीवन स्तर को उॅचा उठाने व उनकी व्यवसाय वृद्धि, सामाजिक उत्थान प्रयास किया जाएगा इसके तहत 10 नवम्बर से प्रत्येक रविवार जाकर, दो माह में सर्वे करके 2025 तक उनकी भोजन व्यवस्था, व्यवसाय आवास, चिकित्सा शिक्षा क्षैत्र में प्रयास कर वर्तमान में 2 प्रतिशत के स्तर को 1 प्रतिशत तकलाने का निश्चय किया। इसके तहत भीलवाडा जिले में आवासरत 151 गांवो में सम्पर्क करने का निर्णय किया।
जागेटिया ने बताया वर्तमान में निशुल्क सेवा के दस संस्थान कार्यरत है, जिससे कई परिवार लाभान्वित हो रहे है।