ब्लड बैंक मे ब्लड की कमी मरीज हो रहे परेशान रक्तमित्र समूह ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

By :  vijay
Update: 2024-11-25 08:56 GMT

भीलवाड़ा रक्तमित्र समूह.ओर HDFC बैंक ने समाजिक सरोकार के काम मे अग्रणी रहते हुए भीलवाड़ा मे बढ़ती डेंगू मरीजों की तादाद ओर शहर के सबसे बड़े ब्लड बैंक मे ब्लड की कमी को देखते हुए पांसल चौराहा महिला आई टी आई मे ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया फेस्टिवल सीजन के होते हुए भी युवाओं का रक़तदान के प्रति जागरूकता देखने को मिली शहर के गणमान्य लोगों जिनमे डॉक्टर फरियाद मोहम्मद, दाई हलीमा हॉस्पिटल चेयरमैन रफीक साब,सीरत सराय के चेयरमैन शब्बीर अहमद शैख ने रक़तदाताओं की हौसला अफजाई की ओर पूरे समय कैंप मे मौजूद रहे।रक्तमित्र समूह की टीम जिसमे मुकीम खान,जाहिद खान,आरिफ अहमद,सन्नी अहमद, मुनववर खान,सलीम खान,रतन सिंह ,राजेंद्र सिंह, अजय सिंह लक्ष्कर,,रुस्तम खान के अथक प्रयासों से 121 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ ।रक्तमित्र समूह की टीम ने सभी रक़तदातो का आभार प्रकट किया। रक़त्संग्रहण हेतु महात्मा गांधी ब्लड बैंक ओर भीलवाड़ा ब्लड बैंक ने किया ।दोनो टीम के बेहतीन सहयोग के लिए HDFC बैंक ओर रक्तमित्र समूह की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया

Similar News