ताला तोड़कर स्कूल से गैस की टंकियां ले गए चोर

Update: 2024-12-06 13:48 GMT

 भीलवाड़ा.जिले के बिजौलिया थानेके इंद्रपुरा सरकारी सीनियर स्कूल में गुरुवार रात चोरों ने रसोई का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल की दीवार फांदकर अंदर कमरे का ताला तोड़ दिया। इस दौरान रसोई में रखे एलपीजी के 3 गैस सिलेंडर,3 गैस के चूल्हे, 2 गैस की भट्टियां, एक गैस का बड़ा चूल्हा, तेल का पीपा और अन्य रसोई का सामान चुरा लिया। 

Similar News