अ.भा.ग्रा.मा. सहयोग संस्थान मेजा भीलवाड़ा की वार्षिक आमसभा 29 दिसम्बर को
By : vijay
Update: 2024-12-27 09:58 GMT
भीलवाड़ा -अखिल भारतीय ग्रामीण माहेश्वरी सहयोग संस्थान मेजा भीलवाड़ा की वार्षिक आमसभा दिनांक 29.12.2024 रविवार को मंशापूर्ण महादेव मंदिर संस्थान के प्रांगण में रखी गई है।
अध्यक्ष राधेश्याम खटोड़ ने बताया कि संस्थान में कुल सदस्य संख्या 390, सहयोग वितरण सदस्य संख्या 805, सहयोगी वापसी पूर्ण भुगतान 583 एवं सहयोग राशि बकाया संख्या 222 है।
मंत्री कैलाश चन्द्र काबरा ने बताया कि संस्थान का कार्यक्षैत्र राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश है।