निशुल्क नेत्र जाँच शिविर 29 दिसम्बर को आसुणा रायपुर मे होगा आयोजित
रायपुर (किशन खटीक) सालवी समाज नवयुवक सेवा समिति ध्रुव चौखला भीलवाड़ा द्वारा ग्यारहवा विशाल रक्तदान शिविर 29 दिसम्बर को उप स्वास्थ्य केंद्र आसुणा (रायपुर ) मे आयोजन को लेकर संघठन के पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे समाज के सभी प्रबुद्धजनों एवं युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया गया | समाज के सभी लोगों को गांव गांव पहुंचकर पेम्पलेट देकर रक्तदान शिविर मे पहुंचने का निमंत्रण दिया |साथ ही पूर्व मे दसवा शिविर सोनियाणा मे आयोजित हुआ जिसमे 291 यूनिट रक्तदान हुआ उस रिकॉर्ड को पार करने का लक्ष्य सभी को दिया गया|संघठन के अध्यक्ष शंकर लाल सालवी नान्दशा कुपला, उपाध्यक्ष धर्मराज ओजघर,एवं मातृकुंडिया ट्रस्ट चार चौखला अध्यक्ष लीलाधर सालवी कोशिथल,नारायण लाल चिलेश्वर,लक्ष्मी लाल तलाया, दयाराम,पारस लाल चिलेश्वर,किशन लाल कोलीखेड़ा पीरू लाल सोनियाणा, भोजराज सरेवड़ी,गोवर्धन लाल थला, रघुराज झडोल,कन्हैया लाल गंगापुर,गणपत लाल आसुणा रामचंद्र नान्दशा जागीर उपस्थित रहे|शिविर प्रभारी भँवरलाल लाल आसुणा,गहरी लाल आसुणा ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियां क़र ली है |