नियमों की पालना नहीं करने पर बिजली व पानी के कनेक्शन काटने के साथ बंद होगी फैक्ट्री

Update: 2024-12-27 10:15 GMT

भीलवाड़ा।  राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा के क्षेत्रीय अधिकारी ने रीको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज स्थित एक फैक्ट्री के बिजली, पानी के कनेक्शन काटने के साथ बंद करने के प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। इस फैक्ट्री के संचालक को नोटिस दिए जाने के बाद भी नियमों की पालना नहीं करने तथा बिना सूचना के फिर से फैक्ट्री का संचालन करने पर क़ड़ा कदम उठाया। रीको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज में संचालित अर्थ एलिमेंट इंटरप्राजेज हजार्ड के संचालन से जहरीली गैस निकलने से लोगों का पास में रहना मुश्किल हो गया और बीमार भी हो रहे। जबकि फैक्ट्री को हमीरगढ़ प्रशासन ने बंद करवा दिया था, लेकिन किन्ही कारणों से इसका पुन: संचालन होने लगा। मामले को लेकर ग्रामीणों ने एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया व राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल को ज्ञापन दिया था। लगातार शिकायतें मिलने के बाद तथा नोटिस जारी होने के बाद 16 दिसंबर को अपना पक्ष रखने का मौका देने पर भी नियमों की पालना नहीं करने पर फैक्ट्री के खिलाफ बिजली व पानी के कनेक्शन काटने के साथ बंद करने के प्रस्ताव जयपुर भिजवाए है।

Similar News