VIDEO: शहर में लगने वाले मेलों का व्यापार संघ ने किया विरोध, बन्द कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-12-27 07:40 GMT


भीलवाड़ा । शहर के मध्य राजेन्द्र मार्ग स्कूल एवं नगर निगम के पीछे ग्राउण्ड सहित शहर के विभिन्न स्थलों पर लगने वाले मेलों के विरोध में आज भीलवाड़ा के समस्त व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुण्डावत  एवं नगर निगम मेयर राकेश पाठक को ज्ञापन सौंपा !

हरीश मानवानी ने बताया कि लगने इन मेलों से इनके धंधे पर विपरीत असर पड़ रहा है तथा ग्राहकी नाममात्र की रह गई है जिससे व्यापारियों के परिवार का गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि पहले ही ऑनलाईन शॉपिंग से व्यवसाय 50 प्रतिशत ही रह गया है। इसके साथ ही किराये की महंगी दुकानों का किराया देने, कार्य करने वाले स्टाफ को वेतन देने सहित कई प्रकार के अनय खर्चों से हम बड़ी मुश्किल से व्यवसाय चला पा रहे है। आये दिन कई दिनों तक लगने वाले इन मेलों से व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है तथा कई व्यापारियों की दुकानें बन्द करने तक की नौबत आ गई है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि लगने वाले इन मेलों को बन्द करायें।

Similar News