851 किलो 790 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, भीलवाड़ा का युवक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-27 09:28 GMT

 चित्तौड़गढ़। जिले की बेंगू थाना पुलिस व जिला विशेष टीम ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहद रायती में एमपी की तरफ से आ रहे एक सन्दिग्ध ट्रक से 851 किलो 790 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर मौके से आरोपी खलासी रतन लाल बैरवा पुत्र भंवरलाल (24) निवासी कंवलियास थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.27 करोड रुपए आंकी गई है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी भगवत सिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अंजली सिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू रविन्द्र चारण मय टीम हैड कांस्टेबल भगवानलाल, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, मनोहर, कमलेश व रतन सिंह द्वारा गुरुवार सुबह काटुन्दा सिंगोली रोड पर रायती गांव पहूंच नाकाबन्दी की।

इसी दौरान जयसिंहपुरा की तरफ सामने से एक ट्रक तेज गति से आया। पुलिस नाकाबन्दी को देखकर ट्रक चालक ने थोडी दूरी पहले ट्रक रोक लिया। जिसमे से चालक व खलासी उतरकर भागने लगे। पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर खलासी रतन लाल बैरवा को पकड लिया, चालक घने कोहरा में सरसों के खेत होते हुए भागने में सफल रहा।

ट्रक को चैक किया गया तो उसमें रखे प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में अवैध अफीम डोडाचुरा भरा हुआ पाया। जिनका तोल किया गया तो 46 कट्टों में कुल 851 किलो 790 ग्राम अवैध अफीम डडाचुरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व ट्रक जब्त कर ट्रक चालक व खलासी रतनलाल के विरुद्ध थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।

Similar News