औराई नहर में पानी छोड़ा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-19 10:02 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड)बांध की नहर में द्वितीय (कोर पाण) की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया। औराई जल वितरण समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल मीणा ने बताया कि औराई बांध की नहर में पानी छोड़ा गया जो सायं तक बरुंदनी क्षेत्र में पहुंच गया। औराई नहर से भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड क्षेत्र के गांवों की कृषि भूमि सिंचित होती है।