माली समाज के पहले डिजिटल सम्मेलन में 250 युवक-युवतियों ने दिया परिचय

Update: 2024-12-22 23:32 GMT

 भीलवाड़ा(हलचल)।फूले सेवा संस्थान, राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी संस्थान की ओर से प्रथम डिजिटल परिचय सम्मेलन टाउनहॉल में हुआ,पांच दिव्यांग सहित  परिचय सम्मेलन में अलग-अलग शहरों से 250 युवक-युवतियों ने अपना बेबाक परिचय दिया।

इस मौके पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री भवानी शंकर माली ने कहा कि हमें भी हमारे समाज में व्याप्त कुरीतियों में सुधार व अंकुश लगाना होगा। परिचय सम्मेलन आज के समय की  मांग है।  वे यहां फूले सेवा संस्थान, राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी संस्थान की ओर से प्रथम डिजिटल परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता करते हुए महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम हमारी भावी पीढ़ी को संस्कारवान शिक्षा दिलाए ताकि बालक-बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके। महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा किए गए मानव कल्याण के कार्यों से प्रेरणा लेकर हमें भी समाज सेवा करनी चाहिए। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय माली सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला ने महात्मा ज्योतिबा फूले के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष बहादूरमल सैनी, अजमेर माली समाज के अध्यक्ष महेश चौहान, नगर निगम के महापौर राकेश पाठक, मंगल प्रसाद चौहान, प्रदेश सचिव हरनारायण माली, माली महासभा राजसमंद जिलाध्यक्ष शंभू गहलोत, चित्तौड़गढ़ माली महासभा के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल, उदयपुर माली समाज के अध्यक्ष टेकचंद दगदी, भीलवाड़ा माली महासभा के अध्यक्ष भैरूलाल, कर्मचारी संस्था के जिलाध्यक्ष तोताराम सांखला ने भी भीलवाड़ा पहली बार डिजीटल आयोजित किए गए परिचय सम्मेलन की सराहना की। भीलवाड़ा हलचल ने इसका लाइव प्रसारण किया, जिसे हजारों लोगों ने देखा।कार्यक्रम का संचालन माली सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली व वरिष्ठ अध्यापक रामनारायण कच्छावा ने किया। 

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।