समाचार पत्र के यूनिट हेड से मारपीट के 5 आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 07:14 GMT

 शाहपुरा-पेसवानी । शाहपुरा के कलिजंरीगेट चौराहे पर शनिवार रात जयपुर से बांसवाड़ा जा रहे एक समाचार पत्र के यूनिट हेड शिवराज शर्मा की कार को टक्कर मार मारपीट करने के मामले में शाहपुरा पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर निवासी तथा राज्यस्तरीय समाचार पत्र की बांसवाड़ा के यूनिट हेड शिवराज शर्मा परिवार सहित शाहपुरा के रास्ते जयपुर से बांसवाड़ा जा रहे थे। इस बीच, कलिजंरीगेट चोराहा पर बिजयनगर की ओर से आये टेक्टर ने शर्मा की कार को टक्कर मार दी। शर्मा कार से उतर कर अपनी कार को देख ही रहे थे कि टेक्टर में सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस बीच पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ लोगों ने भी शर्मा पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर मौका पाकर फरार हो गये।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त शर्मा का मेडिकल व प्राथमिक उपचार कराने के बाद उनसे रिपोर्ट प्राप्त कर केस दर्ज किया।

शाहपुरा थाना प्रभारी माया बैरवा ने बताया कि पुलिस ने शर्मा से मारपीट के मामले में डाबला चांदा निवासी कालू पुत्र देवी गुर्जर , बद्री लाल पुत्र निंबा भील कलिंजरी गेट, सांवरा पुत्र गोपाल खारोल कल्याणपुरा, हरि पुत्र गोपाल रेगर तहनाल गेट और बाबू पुत्र भेरुलाल बेरवा को गिरफ्तार कर लिया । इनके वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिये।  

Similar News