सराणा के तीन विद्यार्थियों का रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
आकोला (रमेश चंद्र डाड)राजकी उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा के तीन विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयन का समाचार मिलते ही गांव में हर्ष व्याप्त हो गया।
प्रधानाचार्य राकेश कुमार उदय ने बताया कि विद्यालय के तीन विद्यार्थियों शिवराज कंजर ,पूजा कुमारी दरोगा और योगेश वैष्णव का चयन राष्ट्रीय स्तर की रग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इन विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार सुथार के सानिध्य में तैयारी कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई। अब ये विद्यार्थी राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 24 दिसम्बर को पटना ( बिहार ) जाएंगे।
चयनित विद्यार्थियों का विद्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरि ओम वर्मा,रोशन लाल प्रजापत,यशोदा शर्मा, वन्दना नागौरी,किरण पाराशर सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे