भूमि रूपान्तरण प्रस्तावित नक्शे एवं नाप परिनाप 4000 वर्गमीटर से कम करने पर न्याय दिलाने की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 09:47 GMT

 भीलवाड़ा BHN

कोडलाई तहसील बनेड़ा जिला शाहपुरा के जमना पुत्र रामा बैरवा की भूमि मौके पर्चे के अनुसार कब्जा हटाया जाकर दबंगों को बेदखल करते हुए कब्जा सुपुर्द कराने के मामले में न्याय दिलाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

परिवादी जमना बैरवा ने बताया कि प्रार्थी की संयुक्त आराजियात ग्राम कोडलाई पटवार हल्का सालरिया कलां, भू०अ०नि०क्षेत्र सरदारनगर तह० बनेडा जिला शाहपुरा में स्थित है जिसके खसरा सं० 546 किता एक होकर 1.2267 है0 है। उक्त आराजियात को प्रार्थीगण ने भू रूपान्तरित कराने के लिए   तहसीलदार  बनेडा को उक्त कृषि भूमि को आवासीय प्रयोजनार्थ रूपान्तरण कराने का सक्षम आदेश नियमानुसार प्रदान कराया। जिस पर उक्त भूमि रूपानतरण प्रस्तावित नक्शे एवं नाप परिनाप 4000 वर्गमीटर कनवर्ट कराई गई। लेकिन उक्त खसरा सं० 546 किता एक होकर 1.2267 है० को आवासीय प्रयोजनार्थ कनवर्ट करते हुए वर्तमान खसरा सं० 893/892, 894/892 कुल किता 2 कुल रकबा 0.1575 है० कर दिया जिससे प्रार्थी की रूपान्तरण भूमि को 4000 वर्गमीटर से कम कर अवैध सड़क निकालने पर आमादा है। दबंगो से पटवारी गिरदावर व तहसीलदार ने मिलीभगत कर भू रूपान्तरण के बावजूद एक साल तक नामान्तरण नही खोला। पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार ने मिलीभगत व्  धौखाधडी कर भूमि रूपान्तरण प्रस्तावित नक्शे एवं नाप परिनाप 4000 वर्गमीटर से कम कर दिया।

पटवारी गिरदावर, तहसीलदार के विरूद्ध विभागिय कार्यवाही कराते हुए प्रार्थी को अपनी कृषि आराजियात के आवासीय प्रयोजनार्थ रूपान्तरण प्रत्रावली के अनुरूप नक्शा एवं अवैध कब्जा हटाकर 4000 वर्गमीटर नाप परिमाप प्रदान करने का आदेश कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।  से अग्रीम कार्यवाही की मांग की गई।

Similar News