जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 24 दिसंबर से

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 11:14 GMT

भीलवाड़ा ।वैष्णव बैरागी समाज  भीलवाड़ा के तत्वदान में वैष्णव बैरागी समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 24 दिसंबर से सुखाड़िया स्टेडियम भीलवाड़ा मैं शुरू होगी| छः दिवसीय वैष्णव बैरागी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता सफल आयोजन हेतु वैष्णव बैरागी समाज युवा टीम कड़ी मेहनत कर रही है प्रतियोगिता में जिले की कुल 16 टीम में भाग लेगी प्रतियोगिता के प्रथम चरण के सभी लीग मैच खेले जाएंगे विजेता टीम को वैष्णव बैरागी युवा कमेटी द्वारा 21 000 नकद राशि व ट्राफी दी जाएगी और उपविजेता टीम को 11000 नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी आयोजन कमेटी में रामदेव वैष्णव अनुराग वैष्णव दीपक बैरागी प्रकाश वैष्णव बाबूलाल वैष्णव कुलदीप वैष्णव चंद्र प्रकाश वैष्णव गोविंद वैष्णव दिनेश वैष्णव शिवम वैष्णव सुरेश वैष्णव सोहन वैष्णव भैरू शंकर वैष्णव सुनील वैष्णव सतीश वैष्णव सुनील वैष्णव नारायण वैष्णव राहुल वैष्णव नंदलाल वैष्णव एवं समस्त वैष्णव बैरागी समाज भीलवाड़ा

Similar News