हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जिला अस्पताल में नहीं मिल रही ज्वाईनिंग, कार्मिकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
भीलवाड़ा बीएचएन। महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रयोगशाला विभाग से हटाये गये कार्मिकों को नौकरी पर रखने के हाईकोर्ट के आदेश की पालना करवाते हुये ज्वाईनिंग दिलाने की जिला कलेक्टर से मांग की गई। इस संबंध में कार्मिकों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।
कार्मिकों ने ज्ञापन में बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के प्रयोगशाला विभाग में परिवादी कार्मिक आठ से दस साल से सेवा दे रहे थे। हम कार्मिकों को एक अक्टूबर 2024 को हटा दिया गया था। इसे लेकर कार्मिकों ने राजस्थान उच्च न्यायालय जौधपुर ने 17 अक्टूबर 24 के स्थगन आदेश 16960/ 2024 के तहत नौकरी पर रखे जाने के आदेश पारित किये थे। कार्मिकों ने जिला कलेक्टर से हाईकोर्ट के आदेश की पालना करवा कार्मिकों को पुन: नौकरी पर रखने की गुहार की। उधर, कार्मिकों का कहना है कि दो दिन में ज्वाईनिंग नहीं मिली तो अंतिम कार्रवाई की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार खाती, शिवम शर्मा, अविनाश शर्मा, संतोष देवी भांड, शबाना बानू, अनिता शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव शामिल थे।