माणकियास मे पांच दिवशीय किक्रेट प़तियोगिया का उद्घाटन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 09:55 GMT


 बागोर  बिरदीचंद . भावलास पंचायत के माणकियास गांव मे आज सुबह स्थानीय विधायक उदयलाल भडाणा ने चारभुजा किक्रेट कल्ब के द्वारा आयोजित 21 हजार ईनामी पांच दिवसीय प़तियोगिया का उद्घाटन किया उपविजेता को 11 हजार के साथ ट्टोफी आयोजकों द्वारा दि जाएगी । विधायक ने मेदान मे चोकै छक्के लगाकर विधिवत प़तियोगिया का उद्घाटन किया ।

विधायक भडाणा ने क्षेत्र से आऐ खिलाड़ियो को उतसाह बढाते हुए कहाँ की छोटे कस्बे मे ऐसे आयोजन होने से ग़ामिण प़तिभाओ को आगे बढने का अवश्वर मिलता हे ।जो आगे जाकर अपने गांव ओर देश का नाम रोशन करते हे। ईस अवसर पर उपसंरपच उदयराम सुथार , जी. एस एस उपाध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर . पंचायत समिति सदस्य गोपीलाल गुर्जर , गुंदली सरपंच शम्भु लाल गुर्जर नरेगा सचिव रामसुख भील रतनलाल गुर्जर जगदीश प़रोहित उदयरामगुर्जर राजु गुर्जर भेरूलाल जाट

सोनु जाट भेरूलाल गुर्जर सतुसुथार  रामलाल भेरूलाल  सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता ओर ग़ामिण मोजूद रहे ।

Similar News