9 वीं कक्षा की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 09:16 GMT

भगवानपुरा   ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमडियास में  निः शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 9 वीं कक्षा की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई ! कार्यक्रम में संस्था प्रधान एस के सिंह ने कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी दी ।  इस दौरान अथितियो के साथ ही   व्याख्याता जितेन्द्र नायक . चेनसुख टेलर, संदीप दौसाया , हरिओम सोनी , अनुपम शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ , साईकिल वितरण प्रभारी ममता वैष्णव, सभी अध्यापक  व छात्र-छात्राएं मौजूद थे । अन्त मे उप प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण बिड़ला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Similar News